Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजग की हार से गिरा बाजार

हमें फॉलो करें राजग की हार से गिरा बाजार
मुंबई , सोमवार, 9 नवंबर 2015 (18:04 IST)
मुंबई। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की करारी हार से सोमवार को शेयर बाजार आधी फीसदी से अधिक टूटकर लगातार चौथे दिन की गिरावट पर बंद हुए।
 
चुनाव परिणाम से हतोत्साहित निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में जमकर बिकवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक और निफ्टी 180 अंक से अधिक लुढ़क गया। 
 
हालांकि आर्थिक सुधार प्रक्रिया पर इसका असर नहीं पड़ने के सरकार के बयान से बाद में थोड़ा संभलते हुए कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.84 अंक अर्थात 0.55 फीसदी उतरकर करीब साढ़े पांच सप्ताह के निचले स्तर 26121.40 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 39.10 अंक यानि 0.49 फीसदी गिरकर 7915.20 अंक पर रहा।
 
बिहार विधानसभा चुनाव के रविवार को घोषित परिणामों में केंद्र में सत्तारुढ़ राजग की बड़ी हार से सरकार के आर्थिक सुधार के प्रयासों को झटका लगने की आशंका से निवेशकों की निवेश धारणा कमजोर हुई। इससे सेंसेक्स और निफ्टी ने गोता लगाया। चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन को जहां 178 सीटें मिलीं, वहीं राजग को महज 58 सीटें मिली हैं।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली के उस बयान से बाजार के गिरने की रफ्तार कम हुई, जिसमें उन्होंने कहा, मैं इसे अर्थव्यवस्था के लिए झटके के तौर पर नहीं देख रहा हूं। ढांचागत सुधार जारी रहेगा। सुधार प्रक्रिया तीव्रता से जारी रहनी चाहिए। मैं नहीं मानता कि बिहार चुनाव परिणाम अर्थव्यवस्था के लिए झटका है। 
 
यदि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास करता है तो हम अवश्य मदद करेंगे। हम पहले ही बिहार के लिए पैकेज की घोषणा कर चुके हैं। राज्यों से हमारा वायदा है कि जो अधिक विकास करना चाहते हैं, उन्हें अधिक मदद दी जाएगी। 
 
बीएसई में कुल 2747 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1132 गिरावट और 1484 बढ़त पर रहे जबकि 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1420 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 574 नुकसान और 780 फायदे में रहे जबकि 66 में स्थिरता रही। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi