Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का

हमें फॉलो करें बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का
नई दिल्‍ली , सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (17:17 IST)
नई दिल्‍ली। तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सोमवार को बिकवाली दबाव से 330 अंक की गिरकर 24,287.42 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत से कारोबार के दूसरे सत्र में बिकवाली दबाव तेज देखा गया।
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सूचकांक सोमवार को लगभग स्थिर खुला। तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा में कारोबार के दौरान बाजार में हल्की गिरावट देखी गई लेकिन बाद में यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर रुख से बिकवाली दबाव बढ़ गया। नए साल के अवकाश के कारण चीन और हांगकांग समेत एशिया के अधिकतर बाजार आज बंद रहे।
 
इस बीच, कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर 67.91 पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक कमजोर खुला और पूरे कारोबार के दिन नकारात्मक दायरे में रहा और अंत में 329.55 अंक या 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,287.42 पर बंद हुआ। गत 20 जनवरी के बाद एक दिन में सूचकांक में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 393.65 अंक मजबूत हुआ था।
 
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का पचास शेयरों वाला निफ्टी भी 101.85 अंक या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,387.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,363.20 से 7,512.55 अंक के दायरे में रहा।
 
टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा (3.94 प्रतिशत) गिरावट आई। इसके अलावा आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा, टीसीएस, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचयूएल तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी गिरावट दर्ज की गई।
 
वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, गेल, मारुति, अदाणी पोर्ट्स तथा टाटा स्टील बढ़त में रहे। जेट एयरवेज के शेयरों में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 467.11 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi