Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट के कारण सेंसेक्स 473 अंक उछला

हमें फॉलो करें बजट के कारण सेंसेक्स 473 अंक उछला
, शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (18:38 IST)
मुंबई। मोदी सरकार के प्रथम पूर्ण बजट से पहले आज जारी आर्थिक समीक्षा में बड़े सुधार कार्यक्रमों पर जोर दिए जाने से शेयर बाजार में उत्साह का संचार हुआ जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 473.47 अंक और निफ्टी 160.75 अंक की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28,865.12 अंक पर खुला और संसद में आर्थिक समीक्षा पेश किए जाने के तुरंत बाद इसमें तेजी का रख बना और इसने 29,000 अंक का स्तर हासिल कर लिया। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 29,254.02 अंक तक गया।
 
बाद में थोड़ी मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 473.47 अंक उपर 29,220.12 अंक पर बंद हुआ। 20 जनवरी, 2015 के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी तेजी है। बीस जनवरी को सेंसेक्स 522 अंक मजबूत हुआ था। 
 
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 160.75 अंक की मजबूती के साथ 8,844.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 8,856.95 अंक को छूआ।
 
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवांग मेहता ने कहा, ‘निवेशक समुदाय आर्थिक समीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। आर्थिक समीक्षा में भारत में वृहद आर्थिक परिदृश्य अन्य देशों की तुलना में अधिक अनुकूल बताया गया है। इसके अलावा बड़े सुधारों पर जोर दिए जाने से भी कल पेश होने वाले बजट को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।’ 
 
वर्ष 2015-16 के लिए पेश आर्थिक समीक्षा में बड़े सुधारों, आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए सार्वजनिक निवेश बढ़ाने और कारोबारी माहौल में सुधार पर जोर दिया गया है। इसमें 2015.16 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.1 से 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।
 
एशिया में, हांगकांग, दक्षिण कोरिया एवं सिंगापुर के शेयर सूचकांक 0.32 प्रतिशत से 0.37 प्रतिशत के दायरे में गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि जापान और चीन के शेयर सूचकांकों में 0.06 प्रतिशत से 0.36 प्रतिशत के बीच बढ़त दर्ज की गई। यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में नीचे चल रहे थे।
 
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के चढ़कर बंद हुए। इनमें टाटा पावर 5.43 प्रतिशत, एलएंडटी 4.67 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.25 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 4.20 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.67 प्रतिशत, एसबीआई 3.59 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.46 प्रतिशत और कोल इंडिया 2.93 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
इसी तरह, मारुति सुजुकी 2.75 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.73 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.66 प्रतिशत, भेल 2.38 प्रतिशत और आरआईएल 1.59 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, गेल इंडिया 1.07 प्रतिशत टूट गया। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi