Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में धनतेरस, निफ्टी 18 हजार के पार

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में धनतेरस, निफ्टी 18 हजार के पार
, मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (10:26 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच टीसीएस, मारुति और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ गया।
 
समाचार लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला सूचकांक 228.13 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 60,366.59 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 73.50 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 18,003.15 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त NTPC में हुई। इसके अलावा मारुति, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और टाइटन भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और कोटक बैंक में गिरावट हुई।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 831.53 अंक या 1.40 प्रतिशत बढ़कर 60,138.46 पर और निफ्टी 258 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 17,929.65 पर बंद हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates By-election Results 2021 : मध्यप्रदेश में भाजपा को बढ़त, बंगाल में दोनों सीटों पर TMC आगे