Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार पर Corona का साया, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपए डूबे

हमें फॉलो करें शेयर बाजार पर Corona का साया, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपए डूबे
, सोमवार, 9 मार्च 2020 (15:59 IST)
मुंबई। दुनिया भर में Corona Virus के कहर से दहशत है। सोमवार को शेयर बाजार में भी सेंसेक्स और निफ्टी ने जिस तरह गोता लगाया, निवेशकों में हाहाकार मच गया। एक अनुमान के मुताबिक शेयर बाजार के ताजा झटके में निवेशकों के 5 करोड़ रुपए के लगभग डूब गए।  
 
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट देखी गई। एक बार तो सेंसक्स में ‍गिरावट 2437 अंक तक पहुंच गई। दरअसल, कोरोना वायरस के काबू में न आने से और तेल के दामों में भारी गिरावट की वजह से शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।
 
यस बैंक के बढ़ते संकट और डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोर शुरुआत ने भी निवेशकों का मनोबल गिराया। निफ्टी में भी 667 अंकों यानी 6 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 10,322 के स्तर पर आ गया। निफ्टी सालभर के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
 
एक अनुमान के मुताबिक शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही भारी गिरावट के चलते निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ रुपए डूब गए।

कोरोना वायरस प्रकोप : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,941.67 अंक का गोता लगाकर 35,634.95 तथा एनएसई निफ्टी 538 अंक लुढ़ककर 10,451.45 अंक पर बंद।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर! घट सकते हैं पेट्रोल के दाम, कच्चे तेल में ऐतिहासिक गिरावट