Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद टूटा सेंसेक्स

हमें फॉलो करें रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद टूटा सेंसेक्स
मुंबई , बुधवार, 28 जनवरी 2015 (18:36 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को अपने अब तक के उच्चतम स्तर 29,786.32  अंक को छू गया लेकिन अंतत: 11.86 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 29,559.18 अंक पर बंद  हुआ। सेंसेक्स में 9 सत्रों में यह पहली गिरावट है।
 
कारोबारियों का कहना है कि पूंजीगत सामान, धातु, ऑटो व बैंकिंग शेयरों में मुनाफा बिकवाली के  चलते सेंसेक्स में यह गिरावट आई।
 
कारोबारियों के अनुसार मासिक वायदा विकल्प अनुबंधों की अवधि गुरुवार को समाप्त होने वाली है  जिसके कारण भी निवेशकों में बेचैनी रही। 
 
उन्होंने कहा कि बीते 8 कारोबारी सत्रों में 2,200 अंक से अधिक की भारी तेजी के बाद निवेशकों  ने कुछ धन निकाल लिया, वहीं एनएसई का निफ्टी 8874.05 और 8985.05 के बीच रहने के  बाद अंतत: 3.80 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 8,914.30 अंक पर बंद हुआ।  
 
बीते 8 सत्रों में इसमें 636.75 अंक या 7.69 अंक की तेजी आई है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रीयल्टी  और आईटी ब्लूचिप शेयरों में तेजी ने सेंसेक्स में गिरावट को थामा।
 
रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा कि जनवरी के व्युत्पन्न  अनुबंधों की अवधि समाप्त होने से पहले बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल  रिजर्व की घोषणा के मद्देनजर भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। सेंसेक्स के सूचकांक  आधारित 30 शेयरों में से 17 शेयर हानि में व 13 शेयर लाभ में बंद हुए। 
 
मुनाफा बिकवाली के कारण भारती एयरटेल का शेयर 4.99 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट का 2.90 प्रतिशत, टाटा मोटर्स का 2.84 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो का 2.51 प्रतिशत, टाटा स्टील का 1.80 प्रतिशत, टाटा पावर का 1.63 प्रतिशत, हिंडाल्को का 1.58 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 1.48 प्रतिशत व भेल का शेयर 1.12 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।
 
वहीं एचडीएफसी का शेयर 2.21 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.92 प्रतिशत, विप्रो का 1.48 प्रतिशत, एसबीआई का 1.41 प्रतिशत, ओएनजीसी का 1.27 प्रतिशत, टीसीएस का 1.27 प्रतिशत व मारुति का शेयर 1.07 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi