Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘बा बहू और बेबी’ की वापसी

23 अगस्त से शुरू

हमें फॉलो करें ‘बा बहू और बेबी’ की वापसी

समय ताम्रकर

PR



















ठक्कर परिवार के सदस्य एक बार फिर मनोरंजन के लिए तैयार हैं। 23 अगस्त से स्टार प्लस पर लोकप्रिय धारावाहिक ‘बा बहू और बेबी’ की वापसी हो रही है। इसे प्रत्येक शनिवार एवं रविवार रात 8 से 9 बजे देखा जा सकेगा। अपने अनोखे कथानक, नए ट्रेक, मशहूर किरदारों और बेजोड़ कॉमेडी के जरिये इस धारावाहिक ने अपने पहले सीज़न में दर्शकों के मनो-मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ी थी।

दर्शकों की माँग
चार वर्षों से अधिक समय तक 500 से ज्यादा कडि़यों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद इस धारावाहिक को ब्रेक ‍दे दिया गया था। पिछले दिनों एक सर्वेक्षण किया गया कि दर्शक किस धारावाहिक को फिर से देखना चाहते हैं? उस सूची में ‘बा बहू और बेबी’ को पहला स्थान मिला। लोगों की माँग पर इस धारावाहिक की वापसी हो रही है।

नया अंदाज
धारावाहिक के क्रिएटिव डॉयरेक्टर देवेश भोजानी का कहना है कि ‘बा बहू और बेबी’ का ठक्कर परिवार एक नए अंदाज में दिखाई देगा। सेट और घर बदला हुआ होगा, चरित्रों के कपड़े बदले होंगे, लेकिन मध्यमवर्गीय मूल्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हैट्स ऑफ द्वारा निर्मित यह शो उच्च संवेदनाओं और स्वभावगत विशेषताओं से भरी जिंदगी के रंगों को उनके यथार्थ रूप में प्रस्तुत करना जारी रखेगा।

बेबी-बिरजू की शादी!
शो की शुरुआत बिलकुल नए और पुन: निर्मित कृष्ण विला में ठक्कर परिवार की रोचक वापसी के साथ होगी। अपने निजी घर के नए रूप पर मो‍हित इस अजीबोगरीब परिवार की खुशियाँ उस वक्त दोगुनी हो उठती हैं, जब बेबी का मंगेतर बिरजू इस बात की घोषणा करता है कि उसकी माँ की इच्छा है कि उसकी और बेबी की शादी की तिथि पक्की कर दी जाए। ठक्कर परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहता है। इसी बीच कहानी में एक नया मोड़ आता है। क्या यह बेबी और परिवार के भविष्य को बदल देगा या स्थितियों में एक सुखद मोड़ आएगा?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi