Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सारेगामापा लिटिल चैम्प्स : दबंग 10 मुकाबले के लिए रेडी

हमें फॉलो करें सारेगामापा लिटिल चैम्प्स : दबंग 10 मुकाबले के लिए रेडी

समय ताम्रकर

सुबह 8 से 9 रियाज। उसके बाद 11 से 5 बजे तक प्रेक्टिस। शाम से रात होने तक कार्टून देखना, आराम करना, गप्पे हांकना। ये रूटीन है जी टीवी के शो सारेगामापा लिटिल चैम्प्स के ‘दबंग 10’ का। मुकाबला अंतिम दौर में है। गले का विशेष ध्यान रखना है इसलिए आइस्क्रीम, कोल्डड्रिंक, अचार और केक जैसी चीजों से उन्हें दूर होना पड़ा है, लेकिन इसका उन्हें गम नहीं है।

PR


हार-जीत से परे
देश के कोने-कोने से वे आए हैं। उनकी संस्कृति में भिन्नता नजर आती है, लेकिन वे अच्छे दोस्त हैं। उम्र में कम है इसलिए बड़ों जैसी सोच उनमें नहीं है। कहने को तो वे आपस में प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन साथ में बैठते हैं, मस्ती करते हैं और ईर्ष्या का कोई भाव उनके बीच नजर नहीं आता। उनमें स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता है और जीतने के लिए वे जी जान से मेहनत कर रहे हैं। हार और जीत से वे परे हैं।

हुए मशहूर हम
पिछले कुछ महीनों से वे मुंबई में हैं और फिलहाल स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन सभी का कहना है कि उन्हें अपने स्कूल और टीचर्स की तरफ से ये आश्वासन मिला हुआ है कि वे फिलहाल इस म्यूजिक रियलिटी शो के बारे में ही सोचें। उनकी पढ़ाई का हर्जाना पूरा कर दिया जाएगा। सभी मानते हैं कि भले ही वे गायकी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन पढ़ाई भी जरूरी है। अब तो वे मशहूर हो चुके हैं। उनके फोटो खींचे जाते हैं, ऑटोग्राफ मांगे जाते हैं और उन्हें ये अटेंशन अच्छा लगता है।

कोई दबाव नहीं
क्या चैनल वालों की तरफ से, जजेस की तरफ से या फिर माता-पिता की ओर से उन पर किसी तरह का दबाव तो नहीं बनाया जाता? पूछने पर सभी का उत्तर था ‘नहीं।‘ चैनल वाले उनकी खुशी का पूरा ध्यान रखते हैं। अदनान सामी, कैलाश खेर, जावेद और अल्का याज्ञनिक जैसे कलाकारों के सान्निध्य में उन्होंने अपनी गायकी निखार ली है।

जी के मराठी चैनल पर प्रसारित हो चुके सारेगामापा में दूसरे नंबर पर रही वेदा नारूरकर कहती हैं जब भी उन्हें समस्या हुईं जावेद अली ने कभी उन्हें निराश नहीं किया। सदा चुनौती का सामना करने की सलाह देते हुए उत्साह बढ़ाया।

उड़ीसा की 11 वर्षीय बरनाली होटा का कहना है कि उनकी मम्मी चाहती हैं कि वे एअर फोर्स में जाए, लेकिन वे गायन के क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं और इसके बावजूद मम्मी उनकी पूरी मदद कर रही हैं। इन सब बच्चों की खासियत ये है कि सभी शास्त्रीय संगीत को भी महत्व देते हैं और प्रशिक्षण ले रहे हैं।

ये हैं दबंग 10
दबंग 10 की इस टोली में अदनान सामी की टीम से निलाद्री चटर्जी तथा बरनाली होटा, जावेद की टीम से रिमशा देब, नितिन कुमार तथा वेदा नारूरकर और कैलाश खेर की टीम से सलमान अली, अनमोल खत्री और संजना भोला ने स्थान बनाया है। अजमत हुसैन और प्रियांशी श्रीवास्तव को वाइल्ड कार्ड के माध्यम से चुना गया है। शनिवार, 23 जुलाई से सारेगामापा लिटिल चैम्प्स की वोटिंग लाइंस शुरू हो रही है जिसके जरिये दर्शक अपने पसंदीदा नन्हें गायक को चुन सकते हैं।

रोमांचक दौर में शो
लिटिल चैम्प्स की महागुरु अल्का याज्ञनिक कहती हैं ‘अब यह शो रोमांचक दौर में पहुंच गया है और आने वाले दिनों में गायन प्रतिभाओं का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।‘ अपनी ही शैली में कैलाश खेर कहते हैं ‘अंतिम मुकाबले के आरंभ होने का इंतजार करना मुश्किल है। अब इसका प्रत्येक एपिसोड मस्तिष्क को झंकृत कर देने वाले प्रदर्शन से भरपूर होगा। प्रत्येक गायक एक-दूसरे से होड़ लेते हुए ज्यादा अंक हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे जिससे प्रतिस्पर्धा और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी और सर्वश्रेष्ठ गायक ही लिटिल चैम्प बनेगा।‘

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi