Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अम्माजी जैसे किरदार की तलाश थी : फरीदा जलाल

हमें फॉलो करें अम्माजी जैसे किरदार की तलाश थी : फरीदा जलाल
टेलीविजन के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक सक्रिय फरीदा जलाल का टीवी शो अम्माजी की गली शुरू हो चुका है। इस धारावाहिक की कहानी अम्माजी यानी फरीदा जलाल के आसपास ही घूमती है और इसमें उनका किरदार लकवे का शिकार हो चुकी एक ऐसी महिला का है जो देखने में तो निरीह और असहाय नजर आती है, लेकिन असल में पूरी गली की हर समस्या का निदान उनके ही द्वारा होता रहा है।

इस बारे में फरीदा जलाल का कहना है, मैं टेलीविजन पर अपनी वापसी के लिए काफी अरसे से सोच रही थी, लेकिन मुझे तलाश थी एक ऐसे किरदार की जिसके साथ मैं न्याय कर सकूँ। अम्माजी की गली के निर्माता और निर्देशक से मिलने के बाद मुझे लगा कि मेरी तलाश की मंजिल यही है।

दूसरी ओर रक्षंदा खान पहली बार किसी कॉमेडी सीरियल का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं। वे कहती हैं, फरीदा जी के साथ काम करने का मौका वैसे ही मेरे लिए नई चुनौती है लेकिन चाहे कैमरे के सामने हो या कैमरे से दूर, फरीदा जी का साथ अपने आप तमाम दिक्कतों को दूर कर देता है।

अम्माजी की कहानी दिव्यनिधि शर्मा और अपराजिता शर्मा ने लिखी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi