Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निशा यादव बिग बॉस में?

हमें फॉलो करें निशा यादव बिग बॉस में?
बिग बॉस के आठवें सीजन को शुरू होने में कुछ महीने ही बाकी हैं और प्रतियोगियों को चुनने की हलचल शुरू हो गई है। सुनने में आया है कि विवादस्पद और ड्रामा क्वीन निशा यादव से बिग बॉस में शामिल होने के लिए सम्पर्क किया गया है। सूत्रों पर यकीन किया जाए तो कास्टिंग एजेंट्स लगातार निशा के संपर्क में हैं।

हमें एक सूत्र ने बताया 'बिग बॉस में हॉट और विवादास्पद शख्सियत को शामिल किया जाता रहा है और निशा उस कसौटी पर खरी उतरती हैं। अपने बिंदास कारनामों से बिग बॉस निर्माता उनमें रूचि ले रहे हैं।'

निशा कई बार न्यूड हो चुकी हैं। कई इंटरनेशनल मैग्जीन में उनके बर्थडे सूट में फोटो छपे हैं। कहा जा रहा है कि एक सॉफ्ट पोर्न मैग्जीन ने भी निशा से हॉट फोटो शूट के लिए सम्पर्क किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi