Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डांसिंग साधु ने दिया डीआईडी 5 का ऑडिशन

हमें फॉलो करें डांसिंग साधु ने दिया डीआईडी 5 का ऑडिशन
, शनिवार, 27 जून 2015 (14:08 IST)
डांस कला को उसका उचित सम्मान दिलाने वाला भारतीय टेलीविजन का सबसे पहला मंच- जी टीवी का 'डांस इंडिया डांस' 27 जून को रात 9 बजे प्रीमियर होने जा रहा है। ऑडिशन के दौरान देश के कोने-कोने से शानदार डांस टैलेंट को चुना गया है। जहां सभी में डांस के प्रति अटूट जुनून है, सीखने की चाहत है और खुद को साबित करने इच्छा है, वहीं सभी की एक खास कहानी है।
 
ऐसे ही एक प्रतिभागी हैं सोनम ट्रकींग, जो इस सीजन के कोलकाता ऑडिशन में नजर आए। सोनम एक साधु हैं! अपनी भिक्षुक जीवनशैली और डांस के अपने जुनून के साथ दोहरा जीवन जी रहे सोनम डीआईडी सीजन 5 का सरप्राइज पैकेट हैं।
ये युवा भिक्षु सिलीगुड़ी के निकट सालुगड़ा नाम के गांव में रहते हैं और बेहद अनुशासित जीवन जीते हैं। वे रोज रात को 2.30 बजे जाग जाते हैं और कई तरह के ध्यान और दार्शनिक अध्ययन करते हैं। डांस उनका जुनून है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन उन्हें डांस करने में बहुत मजा आता है और वे सहज रूप से सुंदर डांस करते हैं।
 
सोनम बीते कुछ समय से भिक्षु बनने की दीक्षा हासिल कर रहे थे और अब उन्होंने एक साल का ब्रेक लिया है जिसके बाद वे पूरी तरह ध्यान करने और दूसरों की मदद करने में समर्पित हो जाएंगे। इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते हुए सोनम अपने जुनून को साकार करने कोलकाता पहुंच गए और जजों के सामने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।
 
इसी तरह का एक दिलचस्प मामला अनिला राजन का भी था, जो बड़ौदा की एक भरतनाट्यम डांसर हैं, लेकिन उतनी ही आसानी से हिप हॉप भी कर लेती हैं। उन्होंने गणित में पोस्ट-ग्रेजुएट की शिक्षा हासिल की है। यदि वे टॉप 15 में चुनी जाती हैं तो वे क्लासिक भारतीय नृत्य को एक खास मुकाम पर स्थापित करना चाहेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi