Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोधा अकबर के सेट पर बने रजत टोकस के नए दोस्त

हमें फॉलो करें जोधा अकबर के सेट पर बने रजत टोकस के नए दोस्त
, सोमवार, 17 नवंबर 2014 (14:28 IST)
चौबीसों घंटे शूटिंग शेड्यूल और शूटिंग के लिए लंबी दूरी का सफर करना जी टीवी के ऐतिहासिक महाधारावाहिक 'जोधा-अकबर' के कलाकारों को काफी भारी पड़ रहा है, क्योंकि सभी कलाकारों को हर रोज शूटिंग के लिए कर्जत होना होता है। लेकिन जो बात उन्हें बांधे रखती है वह है इन कलाकारों के बीच बने आपसी संबंध जिसके सहारे वे सेट पर एक नए परिवार की तरह मजे से वक्त गुजारते हैं। इससे पहले हमें पता चला था कि इस सीरियल की मुगल रानियों ने मिलकर 'चुगल मुगल' नाम का एक वॉट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था जिसके जरिए सभी महिला कलाकार खूब घुल-मिल गई थीं। अब खबर आई है कि अकबर की भूमिका निभा रहे रजत टोकस ने सेट पर आए नन्हे कलाकारों के साथ मिलकर एक बिलकुल नया ग्रुप बना लिया है!
यह शो एक छोटी सी लीप ले चुका है और इस समय कहानी अकबर और जोधा के नन्हे पुत्र सलीम और उसके चचेरे भाइयों पर केंद्रित हो गई है। इन सभी किरदारों को निभाने वाले नन्हे शरारती बच्चों की फौज सेट पर जमा हो गई है। सलीम के पिता की भूमिका निभाने वाले रजत ने अपन ऑनस्क्रीन किरदार काफी गंभीरता से ले लिया है और वे सभी बच्चों का पूरा ख्याल रख रहे हैं। वे ब्रेक के दौरान उन बच्चों के साथ खेलते हैं, रिहर्सल करते हैं और उनके साथ खाने का मजा भी लेते हैं। जब उनसे सेट पर बच्चों के साथ लंबा समय गुजारने की वजह पूछी गई तो उन्होंने फौरन जवाब दिया- 'ये बच्चे सेट पर बहुत-सी ऊर्जा लेकर आते हैं। हर सुबह मुझे शूटिंग का इंतजार रहता है, क्योंकि ये बच्चे छोटी से छोटी बात पर खूब हंसते हैं और इस प्रक्रिया में हम सब भी तनावमुक्त हो जाते हैं।' 
 
जहां इनमें से अधिकांश बच्चे पहली बार कैमरे का सामना कर रहे थे, वहीं रजत ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी लोग शॉट देने से पहले पूरी तरह सहज हो जाएं। उनके साथ लुका‍-छिपी का खेल खेलने से लेकर उनके साथ लंच खाने तक, रजत ने सुनिश्चित किया कि इन बच्चों को समय पर ब्रेक मिले और वे थका देने वाली शूटिंग से बचे रहें।
 
हम उम्मीद करते हैं इन कलाकारों की ये जुगलबंदी स्क्रीन पर भी दिखाई देगी और दर्शक सभी पर अपना प्यार यूं ही बरसाते रहेंगे। मिस मत कीजिए जोधा-अकबर, हर सोमवार-शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ जी टीवी पर!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi