Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अकेले कर्ण में मौजूद थे पांचों पांडवों के गुण

हमें फॉलो करें अकेले कर्ण में मौजूद थे पांचों पांडवों के गुण
क्या आप जानते हैं? कर्ण में अकेले पांचों पांडवों के सभी गुण मौजूद थे। वे युधिष्ठिर की तरह दानवीर, अर्जुन की तरह तीरंदाज, भीम की तरह बलवान, नकुल की तरह महान तलवारबाज और सहदेव की तरह बेहतरीन घुड़सवार थे!
 
भारतीय पुराण में सबसे वीर योद्धा की रोमांचक यात्रा पर आधारित 'सूर्यपुत्र कर्ण' दर्शकों को 'सूत पुत्र' पुकारे जाने से लेकर एक योद्धा बनने तक की कर्ण की अनूठी यात्रा पर ले जाएगा।
 
इस शो में बेहद आकर्षक ढंग से कर्ण की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा। दर्शकों को कर्ण को जन्म देने वाली मां कुंती और उनका पालन करने वाली मां राधा के साथ उनके संबंधों, पांडवों से उनकी दुश्मनी और दोस्तों के प्रति निःस्वार्थ ईमानदारी देखने का मौका मिलेगा।
कश्मीर के रोमांचक स्थानों में शूट किए गए इस शो में कुछ बेहद खूबसूरत लोकेशंस को दिखाया गया है जिन्हें आज से पहले टेलीविजन पर कभी नहीं देखा गया। भव्य सेट से लेकर भारी-भरकम आभूषण एवं परिधान 'सूर्यपुत्र कर्ण' को देखने योग्य आनंददायक अनुभव बनाएंगे। खूबसूरत स्थानों, उम्दा परफॉर्मेंस से लेकर अनूठे एक्शन एवं उन्नत वीएफएक्स इफेक्ट्स के साथ 'सूर्यपुत्र कर्ण' टेलीविजन पर देखने योग्य एक आनंददायक प्रस्तुति का वादा करता है।
 
आदित्य रेडिज युवा कर्ण का किरदार निभाएंगे जबकि निडर और प्रतिभाशाली विशेष बंसल बाल कर्ण के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी अद्भुत अभिनय प्रतिभा के लिए विख्यात, विशेष दर्शकों को अपने परफॉर्मेंस से लुभाने के लिए तैयार हैं।
 
जाने-माने एक्शन को-ऑर्डिनेटर टीनू वर्मा ने अविश्वसनीय स्टंट का निर्देशन किया है और निर्भीक विशेष ने इसे बेहद सहजता से परफॉर्म किया। इस प्रकार के सशक्त नायक एवं कहानी के साथ निर्माताओं ने किरदारों का बखूबी चयन किया है।
 
मौली गांगुली राधा की भूमिका में और खूबसूरत प्रिया भटिजा कुंती का किरदार निभाती दिखाई देंगी। रीवा बब्बर शो में कुंती की विश्वस्त प्रियंवदा के रूप में नजर आएंगी, जो हमेशा उसका पक्ष लेंगी। संदीप राजोरा सूर्यदेव का किरदार निभाएंगे।
 
नचिकेत पंतवैद्य (सीनियर ईवीपी एवं बिजनेस हेड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन) ने इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कर्ण हमेशा से महाभारत के सबसे लुभावने चरित्रों में से एक रहे हैं और उनकी कहानी बेहद भव्य अंदाज में बयां करने लायक है।
 
पॉवर हाउस परफॉर्मेंस, उत्कृष्ट विजुअल्स और दिलचस्प कहानी इस शो को अन्य पौराणिक शोज से अलग करेंगे जिन्हें आज से पहले कभी नहीं देखा गया। शो के माध्यम से हमें अपने प्रोग्रामिंग लाइनअप को मजबूत बनाने में भी मदद मिली है। हम 'सूर्यपुत्र कर्ण' के प्रसारण के लिए स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ साझेदारी कर रोमांचित हैं।
 
'सूर्यपुत्र कर्ण' का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू हो रहा है। इसे प्रत्येक आज से सोमवार से गुरुवार रात 8:30 बजे देखा जा सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi