Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जी सिनेमा की सराहनीय पहल

हमें फॉलो करें जी सिनेमा की सराहनीय पहल
हिन्दी फिल्मी चैनलों में अपनी अलग पहचान रखने वाले जी सिनेमा ने आईसीई डिजिटल लघु फिल्म महोत्सव के आयोजन के लिए पुणे स्थित सामाजिक संगठन इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज (आईसीई) से भागीदारी की है।

इस उत्सव का आयोजन बेहतरीन लघु फिल्म बनाने वाले श्रेष्ठ व उभरते फिल्म निर्माताओं की सहायता के लिए किया जा रहा है ताकि वे अपने लिए दर्शक तलाश सकें।

जी सिनेमा फिल्म उत्सव में प्रदर्शित होने वाली 30 लघु फिल्मों में से तीन विशेष फिल्मों का चयन करेगा और इनका प्रदर्शन जी सिनेमा पर किया जाएगा। ये फिल्में जी प्रीमियर भी ‍दिखाई जाएगी।

जी सिनेमा के बिजनेस हेड मोहन गोपीनाथ ने कहा ‘जी सिनेमा अब प्रतिभावान फिल्म निर्माताओं को आगे लाने के लिए मंच प्रदान कर रहा है ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय टेलीविजन नेटवर्क पर कर सकें।‘

आईसीई के फिल्म निदेशक समर नखटे का कहना है ‘हम सौभाग्यशाली है कि हमें जी सिनेमा का सहयोग मिल रहा है। ये भी गौरव की बात है कि तीन श्रेष्ठ फिल्मों को टीवी पर दिखाया जाएगा। हमारी लघु फिल्मों के लिए इससे बड़ा और बेहतर मंच नहीं हो सकता।‘

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi