Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मानसून में रमा भोपालवासियों का मन

मौसम ने निखारा प्राकृतिक सौंदर्य

हमें फॉलो करें मानसून में रमा भोपालवासियों का मन
, गुरुवार, 14 जुलाई 2011 (11:14 IST)
भोपालवासियों पर दिलकश हुए मौसम ने कुछ इस तरह जादू किया कि वे इसका लुत्फ लेने से खुद को नहीं रोक पाए। बोट क्लब सहित सभी प्रमुख स्थल गुलजार रहे

झमाझम बरखा भोपालवासियों के लिए खुशियां बन कर बरसीं। लोगों ने रिमझिम फुहारों के बीच सुहावने मौसम में नैसर्गिक सौंदर्य का भरपूर लुत्फ उठाया। बारिश थमते ही शहर सहित आसपास के पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए।

सैलानियों ने वनविहार, बोट क्लब, मनुआभान टेकरी, इंदिरा गांधी संग्रहालय, कैरवा डेम समेत अन्य स्थलों की सैर की। वहीं, युवाओं ने हल्की बारिश में भीगकर सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया। वहीं, घरों से बाहर नहीं जाने वालों ने भी घरों में ही गरमागरम चाय की चुस्की लेते हुए मानसून का मजा लिया।

निखर आया सौंदर्य
मानसून की आमद के साथ ही वनविहार उद्यान के सौंदर्य में निखार आ गया है। जलाशयों में भरा पानी और हरियाली पर्यटकों को रास आ रही है। बीते सप्ताह भर के आंकड़ों पर ही गौर करें तो यहां पर्यटकों की संख्या में 25 से 30 फीसदी तक का इजाफा हो गया है। फिलहाल यहां रोजाना 15 सौ तक सैलानी पहुंच रहे हैं। छोटे-छोटे जलाशयों में कछुए एवं मगरमच्छ को मस्ती करते देख बच्चे भी काफी उत्साहित हो रहे हैं।

फुहारों के बीच बोटिंग का आनंद
राजधानीवासियों की सबसे पसंदीदा जगहों में शुमार बोट क्लब इन दिनों सबसे ज्यादा आबाद और गुलजार है। हर उम्र के लोग यहां मौसम का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं और रिमझिम फुहारों के बीच झील में बोटिंग का मजा ले रहे हैं। युवाओं ने भी मानसून की पहली बारिश का खूब आनंद लिया और दोस्तों के साथ सैर-सपाटे किए। यहां सुबह से ही हजारों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ उम़ड़ रही है।

मनुआभान की टेकरी गुलजार
मनुआभान की टेकरी भी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पहा़ड़ी पर पहुंचकर मौसम को निहारने का एक अलग ही आनंद है और लोग इसका भरपूर मजा ले रहे हैं। हरियाली से लदी हुई टेकरी भी पर्यटकों को लुभा रही है, साथ ही यहां पहुंचकर लोग शहर की खूबसूरती और प्रकृति के सौंदर्य को भी निहार रहे हैं।

सुहानी हुई कैरवा डैम की फिजा
बारिश के बीच घने जंगल और पहाड़‍ियों की सैर करने का एक अलग ही रोमांच होता है और इसी रोमांच को पूरा करने कैरवा डैम पहुंचने वाले युवाओं की संख्या भी कुछ कम नहीं है। युवाओं की मानें तो शांत वातावरण में हरियाली के बीच मानसून में मन ऐसा रम जाता है कि यहां बार-बार आने को मन करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi