Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उप्र में 60.03 प्रतिशत, मणिपुर में 86 फीसदी मतदान : आयोग

हमें फॉलो करें उप्र में 60.03 प्रतिशत, मणिपुर में 86 फीसदी मतदान : आयोग
, बुधवार, 8 मार्च 2017 (19:13 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में आज शाम पांच बजे तक 60.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि मणिपुर में दूसरे एवं अंतिम चरण में 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
   
   
चुनाव उपायुक्त विजय देव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दोनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक कुल एक करोड़ 41 लाख 88 हजार 233 मतदाताओं में से 60.03 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण में 57.56 प्रतिशत मतदान हुआ था।
       
मतदान सम्पन्न होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में 535 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। इनमें 51 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। सभी सीटों के लिए मतगणना 11 मार्च को होगी।    
इस चरण में 662 स्थानों पर 14 हजार458 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
 
उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार पहले चरण में 63.8 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछली विधानसभा के दूसरे चरण में 65.17 की तुलना में इस बार 67.16 प्रतिशत, तीसरे चरण में 59.96 प्रतिशत की तुलना में 61.43 प्रतिशत, चौथे चरण में 60.2 प्रतिशत की तुलना में 61.21 प्रतिशत और पांचवें चरण में 57.05 प्रतिशत की तुलना में 57.03 प्रतिशत और छठे चरण में 54.62 प्रतिशत की तुलना में 56.98 प्रतिशत मतदान हुआ। 
        
मणिपुर में 10 जिलों के 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में हुए मतदान के दौरान शाम चार बजे तक 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह आंकड़ा मतदान वाले क्षेत्रों के महज 75 प्रतिशत इलाकों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है। दूर-दराज के शेष 25 प्रतिशत क्षेत्रों से मतदान प्रतिशत की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो सकी है। वर्ष 2009 से लेकर अब तक राज्य में मतदान का यह सर्वोच्च प्रतिशत है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाजीपुर की 7 व चंदौली की 4 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला