Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देवालय कैसा हो?

पारंपरिक मूर्तियों की पूजा करें

हमें फॉलो करें देवालय कैसा हो?

भारती पंडित

ND

नवीन घर में यदि देवालय अलग कमरे में हो तो अति शुभ है। यदि ऐसा न हो तो उसे ऐसे कमरे में रखें जहाँ शयन न करते हों।

देवालय बनाते समय व पूजा करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें :-

* देवालय मंदिर या गुंबद के आकार का न बनाकर ऊपर से चपटा बनवाएँ।

* देवालय जहाँ तक हो सके ईशान कोण में रखें। यदि ईशान ‍न मिले तो पूर्व या पश्चिम में स्थापित करें।

* देवालय में कुल देवता, देवी, अन्नपूर्णा, गणपति, श्रीयंत्र आदि की स्थापना करें।

* तीर्थ स्थानों से खरीदी मूर्तियों को देवालय में न रखें। पारंपरिक मूर्तियों की ही पूजा करें।

* आसन बिछाकर मूर्तियाँ रखें। पूजा करते समय आप भी आसन पर बैठकर पूजा करें।

* मूर्तियाँ किसी भी हालत में चार इंच से अधिक लंबी न हों।

* नाचते गणपति, तांडव करते शिव, वध करती कालिका आदि की मूर्तियाँ या तस्वीरें न रखें।

* महादेव के लिंग के रूप की आराधना करें, मूर्ति न रखें।

* पूजा करते समय मुख उत्तर या पूर्व की ओर रखें।

* दीपक आग्नेय कोण में (देवालय के) ही जलाएँ। पानी उत्तर में रखें।

* पूजा में शंख-घंटे का प्रयोग अवश्य करें।

* निर्माल्य-पुष्प-नारियल आदि पूजा के पश्चात विसर्जित करें, घर में न रखें।

* पूजा के पवित्र जल को घर के हर कोने में छिड़कें।

* मीठी वस्तुओं का भोग लगाएँ।

* खंडित मूर्तियों का विसर्जन कर दें। विसर्जन से पहले उन्हें भोग अवश्य लगाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi