Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वादशी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण द्वादशी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-प्रदोष व्रत
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

वास्तु विशेष : नवरात्रि में घर को संवारें, अपार सफलता पाएंगे

हमें फॉलो करें वास्तु विशेष : नवरात्रि में घर को संवारें, अपार सफलता पाएंगे
नवरात्रि  में 16 वास्तु क्षेत्र की ऊर्जा में संतुलन कैसे बनाएं  
प्रसाद कुलकर्णी
 
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का सही विधान, सही दिशा एवं पूजा रूम की सजावट के साथ एक और महत्वपूर्ण पक्ष भी है जिसका ध्यान रखना जरूरी है। और वह है घर का साफ-सुथरा होना व चीजों का सही स्थान पर रखा होना। इस बारे में बता रहे हैं वास्तुशास्त्री प्रसाद कुलकर्णी...

 
नवरात्रि में मां के विभिन्न रूपों की पूजा का मूल प्रयोजन यही है कि हमारे जीवन में सदा प्रेम, समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहे। ऐसा करने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आपके घर में विद्यमान 16 वास्तु क्षेत्र की ऊर्जाएं संतुलन में हों यानी प्रत्येक क्षेत्र में वे ही कार्य किए जाएं एवं वही वस्तुएं रखी जाएं, जो उस वास्तु क्षेत्र के गुण-धर्मों के साथ मेल खाते हों।
 
प्रत्येक कार्य, गतिविधि एवं वस्तु का एक प्रयोजन होता है। उसी के आधार पर जब उसको करने या रखने की दिशा का निर्धारण किया जाता है तो वह सकारात्मक परिणाम पैदा करता है। उदाहरण के लिए बेडरूम का प्रयोजन है आराम एवं शांति प्रदान करना अतः उसे आराम के वास्तु क्षेत्र अर्थात दक्षिण में बनाने पर आप अच्छी नींद ले पाएंगे। इसी प्रकार कूड़ेदान का प्रयोजन है बेकार अनुपयोगी चीजों को फेंकने का स्थान। इस आधार पर ही उसको रखने की दिशा निर्धारित करनी चाहिए।
 
पिछले 20 वर्षों में वास्तुशास्त्र पर किए गए वैज्ञानिक शोध कार्यों ने यह साबित कर दिया है कि आपके घर में रखी हरेक वस्तु आपके अंतरमन पर अपना एक विशेष प्रभाव डालती है फिर चाहे वह आपके घर में रखा बेकार एवं अनुपयोगी सामान हो या बेतरतीब ढंग से फैलाकर रखी गईं चीजें।

जाने-अनजाने जब आप बेकार एवं अनुपयोगी सामान को एक दिशा विशेष में रख देते हैं तो यह आपके अंतरमन एवं जीवन के एक विशेष आयाम को प्रभावित करने लगता है। उदाहरण के लिए अपने घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा क्षेत्र में बेकार एवं अनुपयोगी सामान को रखने अथवा चीजों को बेतरतीब ढंग से फैलाकर रखने पर आपको अपने परिवारजनों से अनादर सहना पड़ता है।

webdunia
 
ऐसा क्यों? क्योंकि वास्तुशास्त्र में दिशाओं की अलेकमी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में वह शक्ति विद्यमान है, जो आपके परिवार में जुड़ाव एवं एकजुटता की भावना पैदा करती है अतः यहां बेकार एवं अनुपयोगी सामान रखने पर आपके अंतरमन (अवचेतन मन) को एक संदेश पहुंचता है कि परिवार में एकजुटता का भाव बेकार एवं अनुपयोगी है और अनजाने में यही स्थिति आप अपने जीवन में भी अनुभव करने लगते हैं। 
 
जब आपके बच्चे आपकी कही बात को एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल दें और आप निरादर का अनुभव करें तो जांच करें कि कहीं आपके घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेकार की चीजें तो फैली नहीं पड़ी हैं? 
 
यह फैलावट यदि दक्षिण-पश्चिम दिशा में पश्चिम क्षेत्र अर्थात विद्याभ्यास के वास्तु क्षेत्र में होगी तो आप पाएंगे कि आपके बच्चों का पढ़ाई में जरा भी मन नहीं लगता, क्योंकि तब पढ़ाई उनके लिए बेकार की चीज बन जाती है। इसी प्रकार उत्तर व उत्तर-पूर्व दिशा क्षेत्र में रखा अनुपयोगी सामान एवं बेतरतीब फैलावट रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करके स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा करती हैं और दक्षिण दिशा में होने पर आपके मन की शांति जाती रहती है। 

यदि आपको अपने घर में घुटन का अनुभव हो और आपको लगे कि आपको अपनी स्पेस नहीं मिल रही तो तुरंत अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में पड़े बेकार सामान को हटाइए। ऐसा करते ही आप आराम एवं शांति महसूस करेंगे। कितनी दिलचस्प बात है कि वास्तु का प्राचीन ज्ञान आज के आधुनिक युग में भी उतना ही कारगर है। 

webdunia
प्राचीन समय से ही यह माना जाता रहा है कि जिस प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए आयुर्वेद एवं स्वस्थ मन के लिए योग है, उसी प्रकार बेहतरीन जीवन के निर्माण के लिए वास्तुशास्त्र है।
 
नवरात्रि का समय मां के ध्यान में लीन होने का समय है। घर के उत्तर-पूर्व वास्तु क्षेत्र में रखा बेकार एवं अनुपयोगी सामान या बेतरतीब फैलावट आपके ध्यान में बाधक है। इससे आपकी मानसिक स्पष्टता भी प्रभावित होती है। इन नवरात्रि के दौरान अपने घर से कचरे को साफ करके एवं चीजों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने पर आपकी आगे बढ़ने की क्षमता बढ़ जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi