पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में 'Flop' होने के 7 कारण

Pakistan Team अब वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है, यह हैं कुछ कारण जिन्होंने उन्हें इस रेस में पीछे धकेला

File Photo

1. फील्डिंग : पाकिस्तान की फील्डिंग उनके लिए हमेशा से एक समस्या रही और इस वर्ल्ड कप में भी उन्होंने काफी कैच टपकाए।

2. गेंदबाजी : इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजी को देख कर ऐसा लगा जैसे उन्हें सही बल्लेबाज के सामने सही गेंदबाजी का चयन करना ठीक तरीके से न आया हो।

3 ख़राब कप्तानी : बाबर आज़म बतौर खिलाड़ी वनडे में काफी अच्छे हैं लेकिन उन्हें अपनी कप्तानी पर काम करने की काफी आवश्यकता है।

4. फिटनेस : पाकिस्तान टीम के लिए फिटनेस एक बड़ा मुद्दा है। ख़राब फील्डिंग भी एक तरह से इसी का असर है।

5 . एकता की कमी : जब भी यह टीम मैदान में खेलती है तो एकता और एक दूसरे के बीच समझ कुछ कम ही नज़र आती है।

6 . बहानेबाजी : जब भी ख़राब प्रदर्शन के बारे में Team से पूछा गया तो उन्होंने समस्या बताने की बजाय बहाने ज़्यादा दिए।

7. इंटेंट : जीत का इरादा ही एक टीम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जिसका मजबूत होना ज़रूरी होता है।

7 बार हराया है, 8वीं बार भी हराएंगे

Follow Us on :-