बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारें है जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है। इंजीनियर डे के मौके पर देखिए उन सितारों की लिस्ट जो इंजीनियर बनने के बाद शोबिज में नाम कमा रहे हैं।
social mediaविक्की ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेश की पढ़ाई की है। हालांकि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ फिल्मों का रुख कर लिया।
social mediaअमीषा पटेल ने अमेरिका से बायोटेक इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। लेकिन उन्होंने भी फिल्मों में अपना करियर बनाया।
social mediaसोनू सूद भी एक इंजीनियर हैं। उन्होंने अपनी डिग्री यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हासिल की है।
social mediaतापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कुछ समय तक सॉक्टवेयर कंपनी में भी काम किया था।
social mediaकार्तिक ने मुंबई से बायोटेक टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए उन्होंने मॉडलिंग में करियर बना लिया था।
social mediaकृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं। उन्होंने पढ़ाई पूरी कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
social mediaरितेश भी इंजीनियर रह चुके हैं। उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
social mediaआर माधवन ने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री ली। वह आर्मी अफसर बनना चाहते थे।
social media