जाह्नवी कपूर और खुशी हाल ही में 'कॉफी विद करण 8' में गेस्ट बनकर पहुंचीं।

शो में जाह्नवी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई मजेदार खुलासे ‍किए।

जाह्नवी ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर भी शो में बात की।

जाह्नवी ने बताया कि उनके फोन के स्पीड डॉयल में शिखर पहाड़िया का भी नंबर है।

करण ने जाह्नवी से शिखर संग ब्रेकअप और फिर पैचअप को लेकर भी सवाल पूछा।

इसपर एक्ट्रेस गाना गाती हैं 'नादान परिंदे घर आजा।' शिखर मेरे लिए यह गाना बहुत गाता है।

जाह्नवी कहती हैं, वह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि हमारे परिवार में सभी के लिए शुरू से एक दोस्त रहे हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, शिखर से जो कुछ बन पाया, उन्होंने वह किया। वो बिना किसी उम्मीद के जुड़े रहे।

जाह्नवी ने बताया कि वह कभी भी फिल्म इंडस्ट्री से किसी को भी डेट नहीं करेंगी।

आयरा खान-नूपुर शिखरे शादी में मेहमानों से नहीं लेंगे गिफ्ट

Follow Us on :-