Mrs Undercover : राधिका आप्टे आप्टे बनेंगी अंडरकवर एजेंट
जी5 की नई वेब सीरीज मिसेज अंडरकवर की स्क्रिनिंग हाल ही में मुंबई में आयोजित की गई।
pic credit : webdunia
इस इवेंट में मिसेज अंडरकवर की पूरी स्टारकास्ट ने शिकरत की।
सीरीज में राधिका आप्टे लीड रोल निभाते नजर आने वाली हैं।
इस सीरीज में राधिका एक अंडरकवर एजेंट बनकर एक्शन करती दिखेंगी।
सीरीज की स्क्रिनिंग में मल्लिका दुआ, प्राची देसाई और प्रियांशु पैन्युली ने भी शिरकत की।
इस इवेंट में सीरीज की स्टारकास्ट ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए।
यह सीरीज 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
bollywood
किसी का भाई किसी की जान की कहानी : फैमिली ड्रामे में सलमान का एक्शन
Follow Us on :-
किसी का भाई किसी की जान की कहानी : फैमिली ड्रामे में सलमान का एक्शन