क्या है राजू श्रीवास्तव का असली नाम

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव स्टैंड अप कॉमेडी से लेकर फिल्मों और टीवी शो में भी राजू अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। पेश है राजू के बारे में मजेदार जानकारियां।

राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश है। वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले हैं।

राजू श्रीवास्तव हमेशा से हास्य कलाकर बनना चाहते थे। उन्हें अमिताभ बच्चन को देख अभिनय और फिल्मों का शौक चढ़ा। वह अक्सर अमिताभ की मिमिक्री करते हैं।

यूपी से मुंबई आए राजू श्रीवास्तव ने काफी तंगहाली का सामना किया। अपना खर्चा उठाने के लिए वह ऑटो भी चलाते थे।

राजू ने अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'मैंने प्यार किया' में ट्रक क्लीनर तो 'बाज़ीगर' में कॉलेज स्टूडेंट का रोल भी निभाया।

राजू को मल्टीनेशनल और कॉरपोरेट ऑफिसों में कर्मचारियों को हंसाने के लिए बुलाया जाता था। वे अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाकर काम के तनाव को थोड़ी देर के लिए भूला देते थे।

राजू ने 1994 में 'देख भाई देख' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वह 1998 में 'शक्तिमान' में रिपोर्टर धुरंधर सिंह के रोल में नजर आए थे।

राजू श्रीवास्तव को असली पहचान 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' से मिली। इस शो में वह रनर अप रहे थे, लेकिन दर्शकों ने उन्हें 'द किंग ऑफ कॉमेडी' का टाइटल दिया।

राजू श्रीवास्तव को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले बनाने की वजह से जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।

राजू श्रीवास्तव बिग बॉस (2009) और नच बलिए (2013) जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं।

कार्तिकेय 2 क्या देखने लायक है

Follow Us on :-