करीना की तीसरी बार प्रेग्नेंसी की न्यूज पर, सैफ का यूं था रिएक्शन
कुछ दिन पहले करीना कपूर की तीसरी प्रेग्नेंसी की खबर आई थी चर्चा में।
बेबी बंप वाली करीना की फोटो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल।
करीना ने बाद में इस बात का किया था खंडन।
हाल ही में करीना ने बताया कि सैफ अली खान को जब तीसरी बार प्रेग्नेंसी की खबर पता चली तो क्या था रिएक्शन।
करीना ने कहा सैफ ने इस खबर पर रिएक्शन देते हुए एक पंच लाइन और स्टेटमेंट दिया जो करीना ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया।
यह लाइन थी- यह पास्ता और वाइन है दोस्तों, शांत हो जाओ। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। सैफ का कहना है कि वो इस देश की आबादी में बहुत योगदान कर चुके हैं।
दरअसल पास्ता और वाइन के कारण करीना का वजन बढ़ गया था और लोगों ने इसे उनकी तीसरी बार की प्रेग्नेंसी से जोड़ लिया।
करीना और सैफ के दो बेटे, तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं।
bollywood
बिजली के बिल पर सेलेब्स करते हैं इतना खर्चा
Follow Us on :-
बिजली के बिल पर सेलेब्स करते हैं इतना खर्चा