शाहरुख खान और गौरी ने तीन बार रचाई थी शादी
गौरी खान और शाहरुख खान बी-टाउन के पावर कपल में से एक हैं। दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी रचाई थी।
social media
1984 में 19 साल के शाहरुख ने पहली बार 14 साल की गौरी को देखा था और उन्हें गौरी से प्यार हो गया।
शाहरुख और गौरी को अपनी शादी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
गौरी हिंदू ब्राह्मणों के परिवार से थीं और शाहरुख पठानी मुस्लिम थे।
शाहरुख और गौरी ने 3 बार शादी रचाई थी। पहली कोर्ट मैरिज, दूसरी मुस्लिम रीति-रिवाज और तीसी पंजाबी रीति-रिवाज से।
25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाज से गौरी और शाहरुख ने शादी की थी, जिसमें शाहरुख का नाम राजेंद्र कुमार तुली रखा गया था।
26 अगस्त 1991 को दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के बाद निकाह किया था। इसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया था।
bollywood
जानिए कौन है बिग बॉस 16 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट
Follow Us on :-
जानिए कौन है बिग बॉस 16 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट