कौन हैं शोएब मलिक की तीसरी पत्नी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद?
सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी रचा ली है।
sana javed instagram
शोएम मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग एक निजी समारोह में निकाह किया।
सना जावेद की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2020 में उमैर जसवाल संग शादी की थी।
28 साल की सना जावेद का नाम पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है।
सना पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री में काम करती हैं और कई फेमस शो में नजर आ चुकी हैं।
सना ने साल 2012 में शो शहर ए जात से एक्टिंग डेब्यू किया था।
टीवी सीरीज खानी में लीड रोल निभाने के बाद सना जावेद को जबरदस्त लोकप्रियता मिली।
इस सीरीज के लिए सना को लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स के लिए भी नॉनिमेट किया गया था।
सना जावेद कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं।
bollywood
ओरी के हैं 3 हमशक्ल, उनकी जगह पार्टी करते हैं अटेंड
Follow Us on :-
ओरी के हैं 3 हमशक्ल, उनकी जगह पार्टी करते हैं अटेंड