किसी का भाई किसी की जान फ्लॉप होने के 5 कारण

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा मेकर्स ने उम्मीद की थी।

social media

साउथ का तड़का नहीं आया काम

दर्शकों की पसंद के अनुरूप सलमान ने दक्षिण भारत के रंग में डूबोकर फिल्म को बनाया, लेकिन फिल्म खास व्यवसाय नहीं कर पाई।

social media

फिल्म फ्लॉप होने का क्या है कारण

आखिर क्यों सलमान के फैंस का प्यार 'किसी का भाई किसी की जान' को नहीं मिला? देखिए पांच कारण

social media

1) जरूरत है सही चुनाव की

सलमान खान पिछले कुछ वर्षों से अच्छी फिल्म नहीं चुन पा रहे हैं। दबंग 2, राधे के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्म कर बड़ा नुकसान कर बैठे हैं।

social media

2) भलाई करने के चक्कर में खुद का नुकसान

सलमान पर भलाई का फितूर हमेशा सवार रहता है। फिल्म में उन्होंने कई ऐसे कलाकार ले लिए जो फिल्म में फिट नहीं बैठते। फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी भी ऐसे ही किस्म के हैं।

social media

3) रिमेक से करना होगा तौबा

पिछले कुछ दिनों से रिमेक औंधे मुंह गिरे हैं। दर्शक ओरिजनल ही देख चुके हैं तो रीमेक देखना क्यों पसंद करेंगे। साफ-साफ इशारा है कि रीमेक नहीं चलेंगे।

social media

4) नहीं पसंद आया दक्षिण वाला अंदाज

फिल्म को सलमान ने दक्षिण भारतीय स्टाइल में ही बनाया। वैसा ही ट्रीटमेंट रखा। लेकिन लोगों को यह प्रयोग पसंद नहीं आया।

social media

5) सलमान खान की घटती लोकप्रियता

पिछले कुछ सालों में सलमान खान की दबंग 2, ट्यूबलाइट, जय हो, भारत जैसी फिल्में असफल रहीं। 'किसी की भाई किसी की जान' ढंग की ओपनिंग तक नहीं ले सकी। क्या यह सलमान की लोकप्रियता घटने का इशारा तो नहीं है?

social media

द केरल स्टोरी रिव्यू: क्या देखने लायक है?

Follow Us on :-