ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा मेकर्स ने उम्मीद की थी।
social mediaदर्शकों की पसंद के अनुरूप सलमान ने दक्षिण भारत के रंग में डूबोकर फिल्म को बनाया, लेकिन फिल्म खास व्यवसाय नहीं कर पाई।
social mediaआखिर क्यों सलमान के फैंस का प्यार 'किसी का भाई किसी की जान' को नहीं मिला? देखिए पांच कारण
social mediaसलमान खान पिछले कुछ वर्षों से अच्छी फिल्म नहीं चुन पा रहे हैं। दबंग 2, राधे के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्म कर बड़ा नुकसान कर बैठे हैं।
social mediaसलमान पर भलाई का फितूर हमेशा सवार रहता है। फिल्म में उन्होंने कई ऐसे कलाकार ले लिए जो फिल्म में फिट नहीं बैठते। फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी भी ऐसे ही किस्म के हैं।
social mediaपिछले कुछ दिनों से रिमेक औंधे मुंह गिरे हैं। दर्शक ओरिजनल ही देख चुके हैं तो रीमेक देखना क्यों पसंद करेंगे। साफ-साफ इशारा है कि रीमेक नहीं चलेंगे।
social mediaफिल्म को सलमान ने दक्षिण भारतीय स्टाइल में ही बनाया। वैसा ही ट्रीटमेंट रखा। लेकिन लोगों को यह प्रयोग पसंद नहीं आया।
social mediaपिछले कुछ सालों में सलमान खान की दबंग 2, ट्यूबलाइट, जय हो, भारत जैसी फिल्में असफल रहीं। 'किसी की भाई किसी की जान' ढंग की ओपनिंग तक नहीं ले सकी। क्या यह सलमान की लोकप्रियता घटने का इशारा तो नहीं है?
social media