चारकोल बड़े काम की चीज है, जानिए फायदे

चारकोल के फायदे? जी हां, भले ही आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन सेहत से जुड़े इसके कई फायदे हैं। विदेशों में एक्टिवेटेड चारकोल यानी कोयले का प्रयोग किया जाता है।

webdunia

एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल डायरिया, कब्जियत और मरोड़ संबंधी समस्याओं में किया जाता है, लेकिन इसे आजमाने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

गर्भवती महिलाओं में कोलीस्टेटिस जैसी समस्या होती है, जिसका निराकरण चारकोल द्वारा आसानी से किया जा सकता है। परंतु डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है।

सांप के काटने या अन्य जहरीले जंतुओं का जहर उतारने के लिए चारकोल काफी काम की चीज है क्योंकि इसमें विष प्रतिरोधक तत्व उपस्थित होते हैं।

पानी में उपस्थित गंदगी को दूर कर बेहतर सफाई के लिए चारकोल बेहद उपयोगी है।

इसलिए कई देशों में पानी की सफाई के लिए चारकोल का प्रयोग किया जाता है।

सफाई के इस गुण के कारण ही इसका प्रयोग अब कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है।

खाने पीने की पैक चीजों, स्नैक्स, कैंडी आदि में भी अब चारकोल का प्रयोग किया जाने लगा है। इस तरह की चीजें स्वाद में अच्छी लगती हैं, इनके सेहत से जुड़े फायदे भी हैं।

इंडस्ट्री से निकलने वाली केमि‍कल की जहरीली गंध से लेकर जिम में पहने जाने वाले कपड़ों की बदबू तक, चारकोल का प्रयोग एयर फ्रेशनर के रूप में किया जाता है।

चारोली के चमत्कार चकित कर देंगे आपको

Follow Us on :-