भुट्टे के रेशे या बालों को उबालकर कॉर्न सिल्क चाय बनाएं और देखें यह चाय कितने फायदे देती है।
webduniaमकई रेशम की चाय बॉडी से टॉक्सिन को दूर करती है, इससे वजन कम होता है।
किडनी स्टोन से परेशान मरीजों के लिए भुट्टे के बालों की चाय रामबाण होती है।
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए भुट्टे के बाल की चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस चाय से ब्लैडर और यूरिनरी ट्रेक्ट की सूजन को शांत करने में मदद मिलती है।
भुट्टे के बालों की चाय से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।