मेथीदाने का पानी कंट्रोल करेगा ब्लड शुगर लेवल

मेथी के बीज घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं, जिससे पाचन को धीमा करते हैं, साथ ही ब्लड शुगर को सामान्य रखते हैं।

webdunia

रात को एक चम्मच मेथी के बीज 200-250 ml पानी में भिगोकर रखें।

सुबह छानकर पानी पिएं।

साथ ही भीगे मेथी के बीज चबा भी सकते हैं।

इसके अलावा सुबह 200-250 ml पानी में 1 चम्मच मेथी दाना डालकर उबाल भी सकते हैं।

इसे छानकर पी सकते हैं, साथ-साथ बीज भी चबा सकते हैं।

मेथी के दानों का पाउडर भी पानी या छाछ आदि में मिलाकर ले सकते हैं।

मेथी दाना का सेवन उचित मात्रा में ही करें क्योंकि इसकी तासीर गर्म रहती है।

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी घरेलू नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।

असली और नकली शहद की पहचान कैसे करें?

Follow Us on :-