अगर आप भी लगातार नाक बंद होने की समस्या से जूझते रहते हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं

Social Media

नाक बंद होने पर उंगली पर सरसों का तेल लगाएं और इसे तेजी से सूंघें।

Social Media

अजवाइन को तवे पर भून लें और इसे पोटली में बांधकर सूंघने से भी बंद नाक की समस्या दूर होती है।

Social Media

गर्म पानी की भाप लेना बंद नाक को खोलने का सबसे कारगर और आसान इलाज है।

Social Media

अगर भाप लेने से फायदा नहीं मिल रहा है तो इसमें इसमें विक्स या पुदीने की पत्तियां मिलाएं।

Social Media

बंद नाक को खोलने के लिए एपल साइडर विनेगर को गर्म पानी या चाय में मिलाकर पिएं।

Social Media

गहरी सांस लेकर सिर को पीछे की ओर झुकाएं और कुछ समय के लिए सांस को रोककर रखें।

Social Media

कुछ ताजी धुली हुई तुलसी की पत्तियों का सेवन करें। इससे आप की सर्दी तुरंत ही चली जाएगी।

Social Media

आप नारियल तेल के साथ या सादा कपूर सूंघ सकते हैं जिससे बंद नाक आसानी से खुल जाएगी।

Social Media

गरम ब्लैक टी में कुछ बूंदें नींबू और एक छोटा चम्मच शहद का मिलाएं और इसका सेवन करें।

Social Media

आप वेजिटेबल सूप बना कर उसमें तीन-चार पिसी हुई लहसुन की कलियां डालकर पिएं।

Social Media

गंदी जीभ का कारण हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Follow Us on :-