इन देशों में मिलती है सबसे सस्ती एल्कोहॉल

शराब का शौक महंगा जरूर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां एल्कोहॉल बहुत सस्ती मिलती है?

Freepik/socialmedia

शराब की कीमत हर देश में टैक्स और कानूनों के अनुसार तय होती है।

कुछ देशों में भारी टैक्स लगने के कारण शराब बेहद महंगी होती है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां टैक्स बेहद कम है और लोकल प्रोडक्शन ज्यादा है।

इसलिए वहां शराब बहुत किफायती कीमत में मिल जाती है।

इस देश का नाम है वियतनाम, जहां लोकल बियर और वाइन बेहद सस्ती मिलती हैं।

यहां स्ट्रीट बार्स में 20-30 रूपए में बियर मिल जाती है।

दूसरे नंबर पर यूक्रेन है जहां शराब 40-50 रूपए में मिलती है।

इसके बाद अफ्रीका के जाम्बिया में भी सस्ती एल्कोहॉल मिलती है।

कंबोडिया में बियर की कीमत सिर्फ 25-40 रुपये तक होती है।यहां टैक्स बहुत कम हैं और टूरिज्म भी सस्ता है।

जहां भारत में एक बियर की कीमत 150-250 होती है

वहीं इन देशों में यह 30-50 रूपए में मिल जाती है।

बारिश में भीगने से पहले ये 6 बातें जान लें

Follow Us on :-