क्या आप भी दाल-चावल के शौकीन हैं? 8 फायदे

यदि आप चावल में दाल मिलाकर खाने का शौक रखते हैं तो जानिए 8 फायदे-

webdunia

हेल्दी फूड :

दाल-चावल का कांबिनेशन हेल्दी और सुकून भरा होता है। घी मिलाने से यह संतुलित आहार बन जाता है। घी में विटामिन ए, डी, ई और के होता है।

webdunia

पचने में आसान :

दाल, चावल और घी को एक साथ खाने से यह पाचन के लिए अच्छा है। स्कीन भी चमकदार बनी रहेगी।

webdunia

पोषक तत्वों से भरपूर :

दाल में कई अमीनो एसिड्स और चावल में कार्बोहाइड्रेट है। इसीलिए यह एनर्जी देते हैं।

webdunia

फाइबर :

दाल-चावल में ही उच्च मात्रा में फाइबर है जो डायबिटीज़ से बचाते हैं और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखते हैं।

webdunia

प्रोटीन :

दाल चावल में भरपूर प्रोटीन होता है जो कि अंडे या मांसाहारी भोजन में होता है।

webdunia

वजन रखे कंट्रोल में :

दाल और चावल खाने से वजन नहीं बढ़ता है। इसे पहले ही खा लेने से दिनभर पेट भरा हुआ लगता।

webdunia

मेटाबॉलिज्म में फायदेमंद :

दाल और चावल मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जो कि कैंसर, हृदय जैसे रोग में लाभदायक है।

webdunia

सेहत रखे तंदुरुस्त :

दाल चावल खाते हैं तो मोटापा, डायबिटीज, अल्जाइमर, अस्थमा और बीपी जैसे रोग कंट्रोल में रहेंगे।

webdunia

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।

गाय का घी या भैंस का घी, क्या है सही?

Follow Us on :-