दिवाली शुरू होने से पहले गली और मोहल्लों में पटाखों का शोर शुरू हो जाता है लेकिन पटाखे फोड़ते समय इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए

Social Media

पटाखों के साथ खिलवाड़ न करें, उचित दूरी से पटाखे चलाएं या छोड़ें।

Social Media

ऊपर की मंजिल पर रहने वाले भूलकर भी अपनी गैलरी या बालकनी से नीचे पटाखे जलाकर नहीं फेंकें।

Social Media

संकरी गलियों या घरों की छतों पर पटाखे न चलाएं।

Social Media

भूलकर भी किसी जानवर, मनुष्य या घास-फूस आदि पर जलता हुआ पटाखा न फेंकें।

Social Media

ध्यान रखें कि जलते हुए दीये को ज्वलनशील वस्तु या पटाखों के पास न रखें।

Social Media

पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी, कंबल या मोटा कपड़ा या टाट का थैला अपने पास जरूर रखें।

Social Media

बच्चों को पटाखे जेब में डालकर घूमने न दें, क्योंकि पटाखों का मसाला हाथों में लग जाने से त्वचा को नुकसान हो सकता है।

Social Media

यदि कोई पटाखा जलाने पर भी नहीं फूटा हो तो उसे हाथ लगाकर या उस पर झुककर न देखें।

Social Media

किसी पटाखे को दोबारा जलाने का प्रयास करें। हो सके तो उस पर पानी डाल दें।

Social Media

फुलझड़ी जलाने के बाद उसे जमीन पर न फेकें बल्कि पानी की बाल्टी में डाल दें।

Social Media

अस्थमा मरीज दिवाली पर ऐसे रखें ध्यान

Follow Us on :-