वे बुरी आदतें जिन्हें अपना कर आप आंखों की समस्याओं को जन्म दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इन आदतों के बारे में

Social Media

मोबाइल पर बहुत अधिक समय बिताने से ड्राई आई, चक्कर आना, धुंधला दिखना और मतली हो सकती है।

Social Media

स्मार्टफोन पर छोटी और बारीक चीजों को पढ़ने की कोशिश करने से आपकी दृष्टि पर दबाव पड़ सकता है।

Social Media

अपनी आंखों को बार-बार मलने से पलकों के नीचे रक्त वाहिकाओं को आप तोड़ सकते हैं।

Social Media

आंसू बनने और अपनी आंखों में चिकनाई रखने के लिए हाइड्रेशन जरूरी है, डिहाइड्रेशन आंसू पैदा करने से रोकेगा।

Social Media

धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों के अंधे होने की संभावना चार गुना अधिक होती है।

Social Media

अगर आप बाहर धूप का चश्मा नहीं पहनते हैं, तो आप आंखों को हानिकारक यूवी किरणों के संपर्क में ला रहे हैं।

Social Media

यूवी किरणें समय से पहले बूढ़ा बना देती हैं और आंखों की समस्याओं का कारण बनती हैं।

Social Media

पर्याप्त आराम के बिना आपकी आंखें लाल हो सकती हैं और आपको डार्क सर्कल, ड्राई आई हो सकती है।

Social Media

धूल और प्रदूषण में रहने की आदत भी आपकी आंखों के लिए नुकसानदायक है।

Social Media

बात-बात पर गुस्सा आने के ये हो सकते हैं कारण

Follow Us on :-