बाल झड़ने की समस्या पर हम तमाम तरह के ट्रीटमेंट और उपाय करते हैं लेकिन इसकी असली वजह जानने के लिए ये टेस्ट करवाना ज़रूरी है...

Social Media

Hormonal Test

ऐसे कई हार्मोन हैं जिनकी जांच आप बालों के झड़ने पर करवा सकते हैं।

Thyroid Level Test

ये टेस्ट थायराइड और हेयर लॉस दोनों का पता लगाने में मदद करेंगे।

VDL Test

आप सिफलिस से प्रभावित हो सकती हैं, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं।

Hair Pull Test

इस टेस्ट को डॉक्टर द्वारा किया जाता है जिसमें बाल तोड़े जाते हैं।

Scalp Biopsy

इस टेस्ट में, आपकी स्कैल्प से एक छोटा सा हिस्सा लिया जाता है।

Serum Iron & Serum Fortin

जब इनका स्तर शरीर में कम होता है तो यह बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं।

CBC Test

यह टेस्ट आपको पूरे शरीर का ब्लड लेवल और ब्लड काउंट पता लगाने में मदद करेगा।

हालांकि ये सभी टेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट या अन्य डॉक्टर की सलाह पर ही करवाएं।

Social Media

महिलाओं के लिए जरूरी होते हैं ये 5 विटामिन

Follow Us on :-