गर्मी में प्याज के 10 प्रयोग

गर्मी में प्याज को खाने और उसके अन्य प्रयोग के लाभ के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप-

social media

कहीं बाहर जाने पर अपने साथ एक छोटा प्याज रखकर आप लू के प्रकोप से बच सकते हैं।

social media

प्याज को दरदरा पीसकर पानी में डालें और इस पानी में पैर डालकर बैठें। इससे बढ़ी हुई गर्मी और लू उतर जाएगी।

social media

सिर पर गर्मी चढ़ जाने की स्थिति में बालों में प्याज का रस लगाकर रखें और 1 घंटे बाद धो लें।

social media

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्याज खाना बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन-सी होता है।

social media

प्याज के सेवन से शरीर में पाचक रस का प्रवाह ज्यादा होता है जो खाने को पचाने में सहायक होता है।

social media

कैंसर जैसे रोग से बचने के लिए प्याज एक बेहतरीन औषधि है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और इसमें विटामिन सी भी होता है।

social media

श्वास संबंधी रोग और गठिया के इलाज में भी प्याज का उपयोग किया जाता है। भुना हुआ प्याज खाने से लाभ मिलता है।

social media

प्याज को राख में भूनकर उसका रस निकाल लें। अब इस गुनगुने रस को कान में डालने पर कान दर्द दूर होता है। डॉक्टर की सलाह से करें।

social media

महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी समस्या होने पर प्याज के रस में शहद मिलाकर सेवन करने पर लाभ मिलता है।

social media

त्वचा व बालों के लिए प्याज का रस लाभदायक है। चर्म रोग में प्याज के रस को तिल्ली या अलसी का तेल मिलाकर लगाने से लाभ होगा।

social media

घर से खाली पेट बाहर न निकलें, जानें 11 नुकसान

Follow Us on :-