महाराणा प्रताप की जन्म स्थली कुंभलगढ़ का किला, जानिए रोचक तथ्‍य

मेवाड़ के वीरों के गौरवपूर्ण इतिहास का गवाह कुंभलगढ़ का किला राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित है, जानें रोचक तथ्य।

webdunia

चित्तौड़गढ़ किले के बाद कुंभलगढ़ का किला दूसरा सबसे बड़ा किला है। 2013 में इसे विश्व धरोहर में शामिल किया है।

माना जाता है कि कुंभलगढ़ किले का सबसे पहले निर्माण सम्राट अशोक के पुत्र द्वारा कराया गया था।

सबसे आखरी में इस किले का पुन: निर्माण राणा कुंभा ने कराया था। उनकी पत्नी का नाम कुंभल था।

यह किला महाराणा प्रताप की जन्म स्थली, उदयसिंह के राज्याभिषेक और महाराणा कुंभा की हत्या का गवाह है।

इसी किले में माता पन्नाधाय ने उदय सिंह की जान बचाई थी। उनका बेटा यहीं पर वीरगति को प्राप्त हुआ था।

कुंभलगढ़ का यह किला 36 किमी लंबी दीवार से घिरा है। यह चीन की दीवार के बाद दूसरी सबसे बड़ी दीवार है।

अजयगढ़ के नाम से प्रसिद्ध इस किले में प्रवेश द्वारा के अलावा और कहीं से घुसना संभव नहीं है।

महाराणा प्रताप ने इसी किले में हल्दीघाटी के युद्ध की तैयारी की और समाप्ति के बाद इसी किले में रहे थे।

इस किले के अंदर कई भव्य मंदिर और महल मौजूद हैं। कुंभ स्वामी का मंदिर और झाली रानी और बादल महल खास है।

क्या है OMAD डाइट? जानिए इसके फायदे

Follow Us on :-