जानलेवा है पेट डॉग्स में पारवो वायरस

लोग कुत्ते को अपने परिवार के सदस्य की तरह ही रखते हैं। उनकी देखभाल के लिए ये जानकारी पेट लवर्स को जरूर पढ़ना चाहिए...

AI/Webdunia

लोग पेट डॉग्स यानि कुत्ते पालने के बेहद शौकीन होते हैं।

ऐसे मेें कुत्ते से उनमें भी इन्फेक्शन फैलने की संभावना रहती है।

मौसम में बदलाव का असर पालतू जानवरों के लिए कई सारे संक्रमण लेकर आता है।

इन्हीं में से एक इन्फेक्शन पारवो वायरस है जो नन्हे पालतूओं के लिए घातक होता है।

पारवो वायरस एक जानलेवा इंफेक्शन है जो जर्मन शेफर्ड, रॉटवीलर जैसे ब्रीड्स में होता है।

लगातार उल्टियां के साथ पालतू का सुस्त पड़ जाना, भूख ना लगना, बहुत तेज बुखार इसके लक्षण है।

अपने पेट डॉग्स में बताए गए कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाएं।

समय पर इलाज न मिले तो डॉगी की जान चली जाती है।

पारवो से बचाव के लिए हर साल इसकी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

पेट डॉग्स का वैक्सीनेशन रजिस्टर्ड पशु चिकित्सक से ही कराएं।

अनजान फोनकॉल से हो सकता है बैंक खाता साफ

Follow Us on :-