नंबर के चश्मे का कैसे रखें ध्यान, 8 टिप्स

लेंस साफ नहीं है तो आंखों पर जोर पड़ेगा और सिरदर्द भी होगा। जानिए कि कैसे साफ करके उसकी देखभाल करें-

social media

लेंस को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का उपयोग करते हैं। दूसरे कपड़े से साफ करने पर चश्मा खराब हो जाएगा।

social media

- ग्लास या लेंस क्लीनर आपको चश्मे की दुकान पर मिल जाएगा। इसे देखभाल करके ही खरीदें।

social media

डिशवाशर का उपयोग तब करना है जबकि आपके पास लेंस क्लीनर न हो। ध्यान रखें लोशन मिला डिशवाशर न हो।

social media

डिशवाशर के बाद गुनगुने पानी से दोनों लेंस को अच्‍छे से धो लें।

social media

कंप्रेस्ड एयर से चश्मे को सूखा सकते हैं या चश्मे को धीरे-धीरे हिलाएं और उसके बाद कपड़े से पोंछ लें।

social media

आपको चश्मे पर कोई भी दूसरे केमिकल को लगाने से बचना चाहिए।

social media

आप चाहें तो डिस्टिल वाटर से भी लेंस और फ्रेम दोनों को साफ कर सकते हैं।

social media

चश्मे को हमेशा बीच से पकड़कर ही निकाले और लगाएं या दोनों फ्रेम को पकड़कर ही लगाएं और निकालें।

social media

चश्मे का काम हो जाने के बाद उसे इधर-उधर न रखें बल्कि उसे मुलायम कपड़े में लपेटकर बॉक्स में रख लें।

social media

खोपरा खाने के 8 फायदे

Follow Us on :-