आज के समय में फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखना ज़रूरी है, चलिए जानें कैसे

Social Media

तनाव, चिंता और डिप्रेशन से निपटने का सबसे पहला कदम है कि आप इसके लक्षणों को समझें।

Social Media

तनाव लक्षण- चिड़चिड़ापन, थकान, एकाग्रता में कमी। चिंता के लक्षण- बेचैनी, लगातार चिंता होना, डर। डिप्रेशन के लक्षण- उदासी, विभिन्न गतिविधियों में रूचि कम होना, और भूख एवं नींद में बदलाव।

Social Media

ऐसी गतिविधियों के लिए समय निकालें, जो अच्छी लगती हैं जैसे व्यायाम करें, किताबें पढ़ें, अपने दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताएं।

Social Media

सेहतमंद आहार लें, अच्छी नींद लें, ड्रग्स और अल्कोहल से बचें, क्योंकि इससे तनाव और डिप्रेशन के लक्षण और गंभीर हो जाते हैं।

Social Media

किसी भरोसेमंद दोस्त, परिवार के सदस्य या पेशेवर से बात करें। जो तनाव, चिंता और डिप्रेशन को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Social Media

रिलेक्स करने की तकनीकें अपनाएं जैसे मनन करें, गहरी सांसें लें, सांस के व्यायाम यानी प्राणायाम करें।

Social Media

ऐसे लक्ष्य तय करें जिन्हें आप पूरा कर सकें। बड़े काम को छोटे हिस्सों में बांटें जिसे आप मैनेज कर सकें। अपनी प्रगति के लिए खुद को रिवॉर्ड दें।

Social Media

समय और एनर्जी का सही प्रबंधन करें। जो काम ज़्यादा ज़रूरी हो उसे पहले करें। काम के बीच में ब्रेक लें और रिलेक्स करने के लिए समय निकालें।

Social Media

उन चीज़ों के बारे में सोचें जिनके लिए आप आभारी हैं जैसे अपने दोस्त से बातचीत का मौका या आपका पसंदीदा भोजन।

Social Media

गेहूं के आटे में ये मिलाकर बनाएं रोटी, 5 तरह के रोग होंगे दूर

Follow Us on :-