गर्मियों में 7 Tips की मदद से करें पौधों की देखभाल

ट्रेवल करते समय हमें अपने पौधों की फिक्र होती है। इन टिप्स की मदद से अपने पौधों को रख सकते हैं हाइड्रेट।

webdunia

गीले नारियल की छाल अपने गमले में रखें।

प्लास्टिक की बोतल को गमले में उल्टा करके रखें।

गीली सुतली की रस्सी भी पौधों को हाइड्रेट रखेगी।

धूप से प्रोटेक्शन के लिए पौधों को कपड़े या नेट से कवर रखें।

एक बड़े टब में पानी भरकर उसमें गमले रख दें।

पौधों को हाइड्रेट रखने के लिए आप पड़ोसियों की भी मदद ले सकते हैं।

बाजार में सेल्फ वॉटरिंग इक्विपमेंट भी मौजूद हैं।

गर्मियों में अपने Tiffin में रखें ये 7 Healthy Food

Follow Us on :-