नाखून देखकर पहचानें बीमारी

आपके नाखून आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बताते हैं, आइए जानते हैं कि कैसे आप नाखून से बीमारियों को जान सकते हैं..

Social media

नाखून का फीका पड़ना इंफेक्शन या पोषण की कमी की ओर इशारा करता है।

Social media

नाखूनों का रंग ब्राउन या डार्क होना थायराइड या कुपोषण के कारण हो सकते हैं।

Social media

वहीं नाखून का अधिक सफेद होना आयरन की कमी को दर्शाता है।

Social media

नाखून का रंग पीला पड़ना सायरोसिस जैसे गंभीर कारण भी हो सकते हैं।

Social media

रूखे, कमजोर और भुरभुरे नाखून, जो जल्दी टूट जाते हैं उनका सीधा संबंध थायराइड या फंगल इंफेक्शन से होता है।

Social media

नाखूनों का कड़ा और मोटा होना आर्थाराइटिस, डायबिटीज, फेफड़ों में इंफेक्शन के कारण हो सकते हैं।

Social media

नाखून चम्मच की आकृति लिए घुमावदार हैं तो ये लिवर की समस्याओं को भी दर्शाते हैं।

Social media

नाखूनों के किनारे पर अक्सर सफेद लाइन दिखाई देती है। ये प्रोटीन की कमी के कारण हो सकती हैं।

Social media

रजाई में भी ठंडे रहते हैं पैर? इस विटामिन की हो सकती है कमी

Follow Us on :-