स्किन पर लगे हेयर डाई के निशान कैसे हटाएं?

बालों को कलर लगाते समय कान और गर्दन के आसपास डाई के निशान लग जाते हैं, जानें कैसे इन्हें हटाएं-

webdunia

टूथपेस्ट के पेस्ट को दाग वाली जगह लगाएं और 5 मिनट बाद सूख जाने पर उसे रगड़कर निकालें और फिर उस स्थान को पानी से धो लें।

पेट्रोलियम जेल से भी सावधानी पूर्वक दाग धब्बे हटाए जा सकते हैं।

हाथों पर दाग लग जाए तो नेल पॉलिश रिमूवर को कॉटन पर लेकर अपने हाथों के दाग साफ करने की कोशिश करें।

बेकिंग सोडा लेकर दाग वाली जगह पर लगाएं और धीरे धीरे रब करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

थोड़ा सा ऑलिव ऑयल को हाथ पर लें और उसे दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। तीन-चार दोहराने से दाग निकल जाएगा।

नींबू वाला डिश वॉश सोप या एंटी डैंड्रफ शैंपू लेकर दाग वाली जगह पर लगाएं और धीरे धीरे रब करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

मेकअप रिमूवर को रुई के ऊपर लगाएं और सावधानी से दाग वाली जगह को रब करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

ब्यूटी एक्सपर्ट से भी सलाह लें।

सर्दियों में मटर खाने के फायदे

Follow Us on :-