कैसे हिल स्टेशनों की पहचान बन गए अंग्रेजों द्वारा बनवाए मॉल रोड

जानिए मॉल रोड का इतिहास और उनका ऐतिहासिक महत्व

social media

भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों जैसे शिमला, मसूरी, नैनीताल और दार्जिलिंग की एक खास पहचान है मॉल रोड।

यह सड़कें न केवल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं, बल्कि इनका ऐतिहासिक महत्व भी है।

मॉल रोड का निर्माण अंग्रेजों के समय में हुआ था।

इसका मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश शासकों के आराम और मनोरंजन का केंद्र बनाना था।

मॉल रोड का नाम 'मॉल' ब्रिटेन की सड़कों से लिया गया है।

आज मॉल रोड हिल स्टेशनों का एक प्रमुख आकर्षण है।

सैलानी यहां घूमने, खरीदारी करने और मौसम का लुत्फ उठाने आते हैं।

मॉल रोड की ऊंचाई से दिखने वाले पहाड़ों के नजारे इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

बिल्ली की पॉटी से तैयार होती है ये कॉफी

Follow Us on :-