माचा टी जापान में पी जाती है। इस चाय को तैयार करने के लिए एक लंबा प्रोसेस अपनाते हैं। कहते हैं कि माचा टी वेट लॉस में कैसे मदद करती है
Social Media
माचा टी बनाने के लिए 2 चम्मच माचा टी का पाउडर, 2 कप पानी, 7 से 8 पीस आइस क्यूब और शहद चाहिए।
Social Media
सबसे पहले एक सॉस पैन में 2 कप पानी को गर्म कर लें।
Social Media
पानी गर्म होने के बाद इसमें माचा टी का पाउडर डालें और इसे तब तक फेंटें जब तक कि झाग न बन जाए।
Social Media
हो सकता है माचा टी पाउडर को पानी में फेंटने में आपको 2 से 3 मिनट का वक्त लग जाए।
Social Media
इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए अलग रख दें। अब एक गिलास में स्वादानुसार शहद और बर्फ के कुछ टुकड़े डालें।
Social Media
अब इसमें माचा टी डालकर एन्जॉय करें।
Social Media
माचा टी शरीर में लिपोजेनेसिस और फैट के अवशोषण को कम करती है। जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
Social Media
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक 10-12 सप्ताह तक रोजाना सीमित मात्रा में इसे पीने से वज़न घटाने में मददगार है।
Social Media
lifestyle
जंक फूड की क्रेविंग को रोकने के 5 उपाय
Follow Us on :-
जंक फूड की क्रेविंग को रोकने के 5 उपाय