चेहरे, शरीर और बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मूंग की दाल उपहार से कम नहीं है। जानिए मूंग दाल के ब्यूटी बेनिफिट्स जो आपकी खूबसूरती में निखार लाएंगे....
webdunia
ड्राई स्किन वालों के लिए मूंग की दाल जादुई मास्क का काम करती है।
बस आपको इसके लिए 1 मुट्ठी दाल को कच्चे दूध में रातभर भिगोकर रखना है और अगले सुबह इसे बारीक पीस लेना है।
अब इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और अगले 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
एक बार जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो लें और अपने चेहरे को थपथपाएं। यह फेस पैक आपकी त्वचा को कोमल और क्लीन बनाने में मदद करेगा।
मूंग दाल उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो चेहरे पर मुंहासों से परेशान हैं।
बस कुछ मूंग दाल को रातभर पानी में भिगो दें और अगली सुबह पीसकर इसका पेस्ट बना लें।
अब इसमें आधा चम्मच घी मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं। सप्ताह में 3 बार इस पैक का उपयोग करें।
बालों के लिए भी मूंग की दाल बेहद फायदेमंद है। इसके लिए बस कुछ मूंग दाल उबालें और पीस लें।
इसमें अंडे की जर्दी, नींबू और दही मिलाएं। बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।