गर्मियों में मटके का पानी किसे नहीं पसंद होता है, लेकिन कई लोगों का सवाल होता है कि नए मटके का इस्तेमाल कैसे करें? तो आइए जानते हैं...

Social Media

मटके को इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छे से साफ करें।

मटके को धोने का तरीका थोड़ा अलग होता है।

मटके के अंदर से हाथ डालकर बिल्कुल न धोएं।

हालांकि, एक बार पानी डालकर बाहर निकाल सकते हैं।

अब एक कटोरी में 1 से 2 चम्मच नमक डालकर पानी डाल दें।

इस पानी को मटके में भरकर पूरी रात के लिए छोड़ दें।

इसके बाद, पानी को मटके से निकालकर फेंक दें।

फिर साफ पानी भरें और अंदर से मटके को साफ करें।

अब दोबारा नया पानी भरकर इस्तेमाल करें।

इस तरह नए मटके में पानी ठंडा हो जाएगा।

गर्मी में जल्दी हो जाता है खाना खराब? अपनाएं ये 5 टिप्स

Follow Us on :-