हर इंसान के व्यवहार में कुछ बातें छिपी होती हैं

सामने वाले का बिहेवियर आपके जीवन को बना भी सकती हैं और बिगाड़ भी।

जिंदगी में किन रिश्तों को बनाए रखना है और किनसे दूरी बनानी है, ये समझना भी एक कला है।

जैसे जो हमेशा आपकी तरक्की से जलते हैं, उनसे नजदीकी रिश्ते नुकसानदायक होते हैं।

जो अपने मतलब के लिए आपको कभी भी छोड़ सकते हैं, उनसे संभलकर रहें।

जो सामने मीठा बोलें लेकिन पीठ पीछे जहर उगलें, वो कभी सच्चे दोस्त नहीं हो सकते।

जो आपकी भावनाओं की कद्र न करें, उनका साथ केवल दर्द ही देता है।

जो हर स्थिति में कमी निकालें और हर बात में नेगेटिविटी फैलाएं, उनसे दूरी रखना ही बेहतर।

जो छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाते हैं, उनका व्यवहार आपकी मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकता है।

रिलेशनशिप में माफी मांगना सही या गलत?

Follow Us on :-