बीपी चेक करते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना आपकी रीडिंग सही नहीं आएगी जिससे समस्या हो सकती है

Social Media

खाना खाने के कम से कम 2 घंटे बाद ही बीपी चेक करें।

Social Media

एक्सरसाइज करने, कैफीन वाले ड्रिंक्स चाय-कॉफी और सिगरेट पीने के कम से कम 30 मिनट बाद ही बीपी नापना चाहिए।

Social Media

ब्लड प्रेशर चेक करते समय बात नहीं करनी चाहिए, इससे रीडिंग ऊपर-नीचे हो सकती है।

Social Media

बीपी चेक करने से पहले कुछ देर रिलैक्स होकर बैठना चाहिए, फिर ब्लड प्रेशर चेक करें।

Social Media

बीपी की रीडिंग लेने वाले कफ को त्वचा पर लगाएं, कपड़े पर लगाने से रीडिंग सही नहीं आएगी।

Social Media

जब भी बीपी चेक करें तो अपने बाजू को हार्ट के लेवल पर ही रखने की कोशिश करें।

Social Media

दोनों हाथों में ब्लड प्रेशर की रीडिंग लें। जिस हाथ की रीडिंग ज्यादा हो, उसे ही सही रीडिंग मानें।

Social Media

3 मिनट के गैप में 3 बार ब्लड प्रेशर नापना चाहिए, ऐसा करने से बीपी की रीडिंग सही आती है।

Social Media

इसलिए सिर्फ एक बार ही ब्लड प्रेशर की रीडिंग लेकर उसे सही नहीं मानना चाहिए।

Social Media

बीपी लेने से पहले आपका ब्लैडर खाली हो, इसका असर रीडिंग पर पड़ सकता है।

Social Media

कान के पीछे गांठ होने के कारण

Follow Us on :-